भारतीय शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 13 मई को दिन के निचले स्तर से पूरी तरह से रिकवरी की। दिन के कारोबार के दौरान लगभग एक प्रतिशत गिरने के बाद दोनों हरे निशान के साथ बंद हुए।
निफ़्टी-50 गिरावट के साथ 22,027.95 पर खुला और देखते ही देखते 21,821.05 के न्यूनतम स्तर तक चला गया। चौतरफा खरीदारी के साथ 22,131.65 के उच्चस्तर को चुने के बाद 48.85 अंक उप्पर 22,104.05 पर बंद हुआ।
BSE सेंसेक्स 72,476.65 के निचले स्तर पर खुल कर कारोबारी सत्र के न्यूनतम स्तर 71,866.01 पहुंच गया। अंतिम घंटो मे आई खरीदारी से सेंसेक्स 111 अंक ऊपर 72,776.13 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सभी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में सबसे अधिक 3.83 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद सन फार्मा (Sun Pharma), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। DailyShareMarketIndia.info की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।