About Us

Welcome to DailyShareMarketIndia.info

हेल्लो ट्रेडर्स, मै पिछले 20 सालो से शेयर बाजार से जुड़ा हुआ हूँ। मै अपने कार्य के अनुभवो को के माध्यम से आपके साथ बिना किसी लाग-लपेट के साथ सीधे तथा सरल शब्दों में बाटना चाहता हूँ। यदि आप शेयर बाज़ार में ट्रेड करते है, सीखना चाहते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है।

मै DSMI हूँ। पैदा होने से लेकर अभी तक का सफर दिल्ली की गलियों मे ही बीता है। पढ़ाई के नाम पर computers की डिग्री लेकर शुरुआत हुई शेयर मार्केट के सफर की। वर्ष था 2004, शेयर बाजार को सीखने की ललक चर्म पर थी। उसी चाह ने मात्र 1000/- रुपए की पगार पर एक सब-ब्रोकर के यहाँ जॉइन करवाया। सिखने को कुछ खास नहीं मिला NSE वायदा बाजार का अनुभव मिला और सब-ब्रोकर के ऑफिस मे बैठकर काम करने वाले ट्रेडर्स की सोच का ज्ञान हुआ। वहां से अगला पड़ाव था मेन-ब्रोकर (बड़ा नहीं बस एक ही ब्रांच का), एक अलग तरह का अनुभव मिला, एक बड़े client (बहुत ही बड़े) का आर्डर कैसे आता है, कैसे execute होता है। साथ ही ऑक्शन मार्केट का भी ज्ञान मिला। बहुत ही कम स्टॉक मार्केट ट्रेडर या कहें तो आज के ब्रोकर के यहाँ काम करने वालो को भी नहीं पता होगा। साल 2006, भारत के शीर्ष के 10 मे आने वाले ब्रोकर के यहाँ जाके शेयर बाज़ार को देखने का नजरिया बदल गया, यहाँ पहली बार परिचय हुआ टेक्निकल अनॅलिसिस का। 2 साल के अधक प्रयास के बाद टेक्निकल अनॅलिसिस के सम्मानजनक ज्ञान प्राप्त हो ही गया। साल 2008 मे भारत के शीर्ष के 5 मे आने वाले ब्रोकर को जॉइन किया तब पता चला जो ज्ञान अर्जित किया वो तुच्छ था। जो 7-8 किताबे पढ़ी थी वो काफी नहीं थी, अगले 10 साल लगभग 30-32 किताबें और नौकरी मे अलग-अलग ट्रेडर्स के मनोविज्ञान ने इतना कुछ सीखा दिया के साल 2018 मे नौकरी छोड़कर एक सफल ट्रेडर बनने की राह चुनी।

अब तक के अपने अनुभव, टेक्निकल अनॅलिसिस का और ट्रेडर्स के मनोविज्ञान का, आपके साथ इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ | मैं सभी ट्रेडर्स के सपोर्ट के लिए अपनी इस वेबसाइट पर और भी महत्वपूर्ण पोस्ट और डाटा साँझा करता रहूँगा। कृपया अपना समर्थन और प्यार दें |

Please email us if you have any queries about the site, advertising, or anything else. contact@dailysharemarketindia.info