भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 21 मई को मिले-जुले संकेतों के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 52 अंक लुढ़का, जबकि निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपना ऑलटाइम हाई छुआ।
निफ्टी 50, 22,404.55 के निचले स्तर पर खुला था, दिनभर के कारोबार में 22,591.10 के उच्चतम और 22,404.55 के निचले स्तर के बीच कारोबार करता रहा। अंत में, निफ्टी 27.05 अंक नीचे 22,529.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स, जो 73,842.96 पर नीचे खुला था, दिन कारोबार में 74,189.19 के उच्चतम और 73,762.37 के निम्नतम स्तर के बीच सीमित रहा। अंत में, बीएसई सेंसेक्स 52.63 अंक गिरकर 73,953.31 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स
निफ्टी में टॉप लूजर्स की श्रेंठी में ट्रेड करने वाले शेयरों में नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स शामिल रहे। जबकि निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर शामिल रहे।
निफ्टी के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में सबसे अधिक 3.81 % की तेजी रही। इसके बाद जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), पावर ग्रिड (Power Grid), एनटीपीसी (NTPC)और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। वहीं सेंसेक्स के 18 शेयर जो गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर 1.62% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
Breadth Charts
BSE पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,087 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,621 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,314 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 152 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 296 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 33 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
छोटे और मंझोले शेयर के सूचकांक, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.18% की गिरावट आई और बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.34% चढ़कर बंद हुआ।
Sectoral Index Overview
सभी सेक्टर इंडेक्स में मेटल इंडेक्स सबसे अधिक बढ़ा, इसके बाद पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स थे। गिरने वालों में NIFTY IT, NIFTY BANK , NIFTY REALTY और NIFTY FMCG सूचकांक सबसे अधिक गिरने वाले रहे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। DailyShareMarketIndia.infoकी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।