आज के कारोबार के अंत मे सेंसेक्स 114.49 अंक चढ़कर 73,852.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 34.40 अंक बढ़कर 22,402.40 पर बंद हुआ।
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच, Hindalco, Cipla, JSW Steel और Tata Steel सहित चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 बुधवार, 24 अप्रैल को लगातार चौथे दिन भी तेज़ी के साथ बंद हुए।
मामूली बढ़त के साथ बंद होने से पहले निफ्टी सिमित दायरे मे कारोबार रहा। NSE इंडेक्स के महत्वपूर्ण शार्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बंद होंने से बाजार मे निवेशकों का रुख सकारात्मक बना रह सकता है|
यूरोपियन शेयर बाजार जहाँ पिछले दिन के स्तर के आस-पास ही बंद हुए वही हैंग सेंग शेयर बाजार और कोस्पी शेयर बाजार 2% की बढ़त के साथ बंद हुए