Nifty Intraday ChartNifty Intraday Chart

निफ़्टी-50 गिरावट के साथ 22,027.95 पर खुला और देखते ही देखते 21,821.05 के न्यूनतम स्तर तक चला गया। चौतरफा खरीदारी के साथ 22,131.65 के उच्चस्तर को चुने के बाद 48.85 अंक उप्पर 22,104.05 पर बंद हुआ।

BSE Sensex Intraday Chart
BSE Sensex Intraday Chart

BSE सेंसेक्स 72,476.65 के निचले स्तर पर खुल कर कारोबारी सत्र के न्यूनतम स्तर 71,866.01 पहुंच गया। अंतिम घंटो मे आई खरीदारी से सेंसेक्स 111 अंक ऊपर 72,776.13 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सभी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

Sensex Heat Map
Sensex Heat Map

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में सबसे अधिक 3.83 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद सन फार्मा (Sun Pharma), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।

Nifty-50 Heat Map
Nifty-50 Heat Map

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। DailyShareMarketIndia.info की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।